Search

मेदिनीनगर: पर्यावरण पर हुई चर्चा, विद्यालय में लगाये पौधे

Rajesh Kumar Sinha Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर में शुक्रवार को पर्यावरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुम्हारटोली के प्रधानाध्यापक श्याम देव महतो के नेतृत्व में शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें विद्यालय को इको फ्रेंडली स्कूल बनने का संदेश दिया गया. पर्यावरणविद एवं वनराखी आंदोलन के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण भवन में लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की सीख दी. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की          

चंदन के लगाये पौधे

पर्यावरणविद कौशल किशोर ने प्रधानाध्यापक को रुद्राक्ष और सिंदूर का दुर्लभ पौधा सौंपा. उसे विद्यालय में लगाने का निर्देश दिया. बता दें कि इसके पहले भी विद्यालय में आस्ट्रेलियन बेर, नेपाली जामुन, अल्फांसो आम, यूरोपियन अमरूद, चंदन और कपूर जैसे बहुमूल्य पौधे लगाये गये हैं. बाद में इन पौधों को भी विद्यालय परिसर में लगाया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की सहायक शिक्षिका ललिता कुमारी और पूर्णिमा मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-     पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp