Search

मेदिनीनगर: उत्पाद विभाग ने मारा छापा, 25 लीटर देसी शराब बरामद

Bablu Kumar Medininagar (Palamu): उत्पाद अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार बुधवार को सअनि उत्पाद पुरुषोत्तम कुमार ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. टीम में उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षा बल के जवान शामिल थे. टीम ने नावाबाजार थाना एवं पाटन थाना अंतर्गत ताली, कण्डा, हुरुहंसा और सिरमा में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया. पुलिस ने मौके से 25 लीटर शराब भी बरामद किया. इसे भी पढ़ें- टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp