Search

मेदिनीनगर: किसान ने आत्मा योजना के तहत मिले बीज से किया फसल का उत्पादन

Medininagar (Palamu): जिले के नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र के बसना पंचायत स्थित दमारो गांव के किसान कोदु पाल ने शुक्रवार को बीडीओ राकेश श्रीवास्तव को ब्रोकली भेंट की. उन्होंने अपने खेत में उपजे ब्रोकली बीडीओ को भेंट कर कृषि पद्धति की चर्चा की. उन्होंने कहा कि आत्मा (ATMA) योजना के तहत बीज पाकर अपने खेतों में लगाया और फसल उगाया. इसमें नावाबाजार बीटीएम अनिल मेहता द्वारा हमेशा मार्गदर्शन मिला. इससे नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र में भी मशरूम, स्ट्रॉबेरी और ब्रोकली जैसा फसल उगाना भी संभव हुआ. अपने खेतों में इन सभी प्रजाति के फसल उगा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. किसान इसकी खेती कर इसका फायदा उठा सकते हैं. मौके पर सुधीर कुमार पासवान और कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-returned-the-youth-of-arunachal-rahul-gandhi-asked-pm-modi-when-will-indias-land-be-returned/">चीन

ने अरुणाचल के युवक को लौटाया, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp