सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़
जरूरी सुधार के दिये निर्देश
उन्होंने कहा कि जरूरतमंद गणवेश के आधार पर आपको एप्रोच करेंगे. साथ ही अपनी समस्याओं का निदान कराना चाहेंगे. इस अवसर पर केएन त्रिपाठी ने अस्पताल के सभी निकायों का जायजा लिया. साथ ही उनमें जरूरी सुधार एवं सेवाओं को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मगध फाउंडेशन के महासचिव डॉक्टर अजय ओझा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष कृषणा नंद त्रिपाठी मौजूद थे. इसके अलावा समाजसेवी राम प्रवेश सिंह, चिकित्सक दल और झारखंड पठारी विकास समीति के चेयरमैन बेनी माधव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/scs-advice-to-modi-government-if-fugitives-like-vijay-mallya-nirav-modi-are-ready-to-return-the-money-then-why-not-be-lenient/">SCकी मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment