Search

मेदिनीनगर: केएन त्रिपाठी ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लिया जायजा

Bani Madho Medininagar (Palamu): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णानंद त्रिपाठी बुधवार को मेदिनीनगर के जोरकट पहुंचे. जोरकट स्थित स्वामी परगयानंद मगध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में केएन त्रिपाठी ने मेडिकल स्टाफ को संबोधित किया. कहा कि हर पेशा में एक गणवेश निर्धारित किया गया है. चाहे नेता हो, वकील हो या चिकित्सक कर्मी हो, कार्यस्थल पर गणवेश में ही कार्य निष्पादन करने में उनकी संस्थान के प्रति  निष्ठा झलकती है. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-disinvestment-target-failed-9-out-of-36-companies-got-privatized-not-1-point-75-lakh-crore-target-is-now-78-thousand-crore/">मोदी

सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़       

जरूरी सुधार के दिये निर्देश

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद गणवेश के आधार पर आपको एप्रोच करेंगे. साथ ही अपनी समस्याओं का निदान कराना चाहेंगे. इस अवसर पर केएन त्रिपाठी ने अस्पताल के सभी निकायों का जायजा लिया. साथ ही उनमें जरूरी सुधार एवं सेवाओं को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मगध फाउंडेशन के महासचिव डॉक्टर अजय ओझा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष कृषणा नंद त्रिपाठी मौजूद थे. इसके अलावा समाजसेवी राम प्रवेश सिंह, चिकित्सक दल और झारखंड पठारी विकास समीति के चेयरमैन बेनी माधव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   SC">https://lagatar.in/scs-advice-to-modi-government-if-fugitives-like-vijay-mallya-nirav-modi-are-ready-to-return-the-money-then-why-not-be-lenient/">SC

की मोदी सरकार को सलाह, विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे भगोड़े अगर पैसा लौटाने को तैयार, तो क्यों न नरमी बरती जाये      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp