Medininagar : रील वायरल मामले में जांच के बीच हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई है.
पुलिस विभाग में हुए इस प्रशासनिक बदलाव के तहत पुलिस अंचल निरीक्षक पाटन चंदन कुमार को हुसैनाबाद थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर में पत्नी के साथ बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया था. इसके बाद एसपी द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे और एसडीपीओ मोहम्मद याकूब को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि उनके ऊपर चल रही जांच के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment