Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): ओबीसी मोर्चा पलामू ने बुधवार को मेदिनीनगर में बैठक की. इसमें कई संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और ओबीसी को पंचायत चुनाव में आरक्षण देने की मांग सरकार से की. मोर्चा ने कहा कि पंचायत चुनाव में अगर ओबीसी को अन्य जातियों की तरह आरक्षण नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. अभी शांति से मांगों को पूरा करने की अपील की जा रही है. विधायकों से भी मामले को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया गया. कुशवाहा युवा मोर्चा के पलामू जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मेहता ने कहा कि 2011 की जनसंख्या के अनुसार पदों को आरक्षित करने का प्रावधान है. लेकिन सदर प्रखंड के जमुने एवं लहलहे में भारी अनियमितता बरती गयी है. जमुने अन्य श्रेणी में एवं लहलहे एससी में आता है. लेकिन जमुने को एससी, जबकि लहलहे को अन्य श्रेणी में अभी रखा गया है. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker
Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय इस प्रखंड में पंसस के 13 पद हैं. जिसमें छह एससी-एसटी के लिए एवं छह अन्य एवं एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित होनी चाहिए. पंसस समिति महासंघ के अध्यक्ष सह तरहसी के प्रमुख अमुख प्रियदर्शी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि ओबीसी को आरक्षण देकर ही पंचायत चुनाव कराना है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में इस आदेश के अनुसार चुनाव हुए हैं. लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं हो रहा है. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और महासचिव विजय चन्द्रवंशी, राजद के शिव प्रसाद मेहता, आम आदमी पार्टी के गढ़वा जिला प्रभारी कौशल किशोर बच्चन, पलामू के सह प्रभारी सुधीर कुमार, नाई समाज के संरक्षक प्रेमप्रकाश ठाकुर और बीजेपी ग्रामीण मंडल के मंत्री रिंकू मेहता शामिल थे. इसे भी पढ़ें- इमरान">https://lagatar.in/shashi-tharoor-said-on-imran-khans-desire-to-talk-to-pm-modi-debate-on-indian-tv-does-not-solve-the-issue-it-gets-worse/">इमरान
खान की पीएम मोदी से बात की इच्छा पर कहा शशि थरूर ने, इंडियन TV पर बहस से मुद्दा सुलझता नहीं, बिगड़ जाता है [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: ओबीसी मोर्चा ने की बैठक, पंचायत चुनाव में आरक्षण देने की मांग

Leave a Comment