राकेश टिकैत और सत्यपाल मलिक के बीच फंस गये हैं
आवास आवंटित नहीं किया गया है
उन्होंने बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आ चुका है. लेकिन उसे अभी तक आवास आवंटित नहीं किया गया है. उसने डीसी से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाए. DC ने डीडीसी को आवेदन अग्रसारित करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चैनपुर के सेमरा के बुधनी बीबी ने शिकायत किया कि उनका वृद्धा पेंशन नहीं बन पा रहा है. उन्होंने उपायुक्त से वृद्धा पेंशन बनवाने की मांग की. उपायुक्त ने बीडीओ चैनपुर को आवेदन अग्रसारित करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हुसैनाबाद के आकाश कुमार ने एसबीआई ब्रांच केसीसी खाता नहीं खोले जाने की शिकायत की. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुरऔर त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment