Search

मेदिनीनगर: विधिक जागरुकता शिविर में लोगों को दी कानून की जानकारी

Medininagar (Palamu): मेदिनीनगर के रामगढ़ प्रखंड में विधिक जागरुकता सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में चैनपुर सीओ संजय बाखला ने कहा कि सभी लोगों को जागरूक होने से ही बिचौलियागिरी व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इसके लिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है. शिक्षा से ही समाज सशक्त होगा. पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से गांव-गांव जाकर कानून की जानकारी व योजना का लाभ कैसे लें इसके बारे में बताया जा रहा है. जो व्यक्ति जानकारी के अभाव में योजना का लाभ या जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं वैसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित लोग को लाभान्वित करना डालसा का उद्देश्य है. इसे भी पढ़ें-  अमेठी">https://lagatar.in/congresss-padyatra-in-amethi-rahul-again-explained-the-difference-between-hindu-and-hindutva/">अमेठी

में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा अभियान, राहुल ने फिर हिंदू और हिन्दुत्ववादी का फर्क समझाया         

शिविर का उद्देश्य लोगों में जागरुकता लाना है

इंदु भगत ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों में जन जागरुकता लाना है. कहा कि वंचित लोगों को अधिकार मिले इसके लिए डालसा प्रयास करता है. कहा कि कुछ योजना रोजगार के लिए है. जिसमें अनुदान भी दिया जाता है. उन्होंने पशुधन योजना और श्रम विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मौके पर जीपीएस गिरिवर उरांव, नाजिर सुनील कुमार, विकास कुमार, आरजू तम्मन्ना, कृष्णा सिंह, जवाहिर सिंह, विनोद राम,गणेश उरांव, सृष्टि कुमारी, प्रभा नगेसिया, अंजू सहाय और जिब्राईल अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-11-cyber-thugs-including-22-mobiles/">देवघर

: पुलिस ने 11 साइबर ठगों को 22 मोबाइल समेत किया गिरफ्तार         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp