Search

मेदिनीनगर: पलामू चैंबर ने किया हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया. संत ज्ञान मेडिको वेल वाटिका में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन महापौर अरुणा शंकर ने किया. महापौर ने कहा कि जिस वक्त कोरोना के दूसरे फेज में ऑक्सीजन की घोर कमी के चलते लोग दम तोड़ रहे थे, लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया था, हर जगह लाशों का तांता लगा था, तब चैंबर के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए बिना किसी डर के होटल ज्योतिलोक में ऑक्सीजन बैंक खोला. बैंक खोलकर निशुल्क हजारों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर तब तक उपलब्ध कराया जब तक ऑक्सीजन की कमी जिले में समाप्त नहीं हो गई. कहा कि राज्य के कई शव घाटों में 20 से 25000 रुपए लेकर दाह संस्कार किया जा रहा था. तब मेदनीनगर के राजा हरिश्चंद्र घाट की व्यवस्था चैंबर ने अपने हाथों में लेकर कुल सफाई तक का खर्च समाहित कर 2100 और 3100 में कराना प्रारंभ किया. जो आज तक कायम है. साथ ही झारखंड चैंबर के उपाध्यक्ष आकर्ष आनंद के सहयोग से इनवर्टर और सीसीटीवी कैमरा भी राजा हरिश्चंद्र घाट पर लगाया गया. जो अभी भी सुव्यवस्थित रूप से कार्य कर रहा है. अब कोरोना के बाद ऐसे लोग जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए निशुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाकर एक बार फिर चैंबर ने मानवता का परिचय दिया है. इसे भी पढ़ें- Ilker">https://lagatar.in/ilker-aycis-erdogan-connection-tata-will-not-be-able-to-appoint-air-india-ceo-doubt-on-getting-green-signal-of-modi-government/">Ilker

 Ayci का एर्दोआन कनेक्शन, एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त नहीं कर पायेगा टाटा! मोदी सरकार की हरी झंडी मिलने पर संशय       
महापौर ने कैंप का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुदेशना दत्ता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश कुमार, आंख रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति तिवारी और दांत रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर निशांत को कैंप में आकर निशुल्क जांच करने के लिए साधुवाद दी. संत ज्ञान मेडिको वेल वाटिका के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह होरा और सिमरन होरा को भी कैंप के लिए जगह उपलब्ध कराने एवं सहयोग करने के लिए बधाई दी. कैंप के सफल आयोजन में प्रोजेक्ट चेयरमैन रंजीत मिश्रा, कृष्णा अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, निलेश चंद्रा, फिरोज उद्दीन अंसारी, सुनील गुप्ता, रिंकू दुबे, राजदेव उपाध्याय, प्रदीप कुमार बाबुल, अरविंद गुप्ता, राजहंस अग्रवाल, बद्री अग्रवाल एवं कई चैंबर के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-   धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mining-department-caught-ballast-load-highway-near-telmocho-checkpost/">धनबाद

:  तेलमोचो चेकपोस्ट के पास गिट्टी लोड हाइवा को खनन विभाग ने पकड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp