Rajiv Kumar Medininagar (Palamu): पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना क्षेत्र के गड़ेरियाडीह से 5 टन अवैध कोयला समेत ट्रैक्टर को पंडवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया. पंडवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर से अवैध कोयला कहीं ले जाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गड़ेरियाडीह से दोनों ट्रैक्टर और लगभग 5 टन कोयले को पकड़ लिया. साथ ही एफआईआर भी दर्ज की. मौके पर से चालक फरार पाया गया. दोनों ट्रैक्टर पाटन थाना क्षेत्र के मझौली गांव का बताया गया है. इसे भी पढ़ें- फुटपाथ">https://lagatar.in/the-sidewalk-shopkeepers-kept-waiting-the-municipal-team-did-not-reach-morhabadi/">फुटपाथ
दुकानदार करते रहे इंतजार, मोरहाबादी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम [wpse_comments_template]
मेदिनीनगर: पुलिस ने कोयला समेत ट्रैक्टर किया जब्त, मामला दर्ज

Leave a Comment