Search

मेदिनीनगर: पुलिस ने अपहरण और लूटकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू पुलिस ने बुधवार को लूटकांड का उद्भेदन किया. पुलिस ने पिछले वर्ष नवंबर में घटित प्रतीक राज उर्फ डीएनए के फिरौती को लेकर हुए अपहरण एवं अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा किये गये लूटकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस कांड में संलिप्त वांटेड अपराधी विकास कुमार यादव उर्फ मामा समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अंतरराज्यीय सदस्यों में छोटन पासवान, नीरज कुमार चंद्रवंशी और विशाल भुइयां के नाम शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें- टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitra-said-bjp-has-made-parliament-a-colosseum-pm-modi-enters-like-a-gladiator/">टीएमसी

सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, भाजपा ने संसद को Colosseum बना दिया, ग्लेडिएटर की तरह प्रवेश करते हैं पीएम मोदी      

सरगना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी

सहायक पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर ने बताया कि वांटेड अपराधी विकास की गिरफ्तारी मेदिनीनगर के दूधियाखाड़ से हुई. वह लातेहार जिले के केचकी का निवासी है. पुलिस को उसके पास से चोरी का एक स्कूटी मिला है. उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी अपनी विभिन्न घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार किया है. यह सभी अंतरराज्यीय गिरोह के साथ मिलकर लूटपाट करते थे. कहा कि विकास की निशानदेही पर पुलिस ने एक टीम गठित कर उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें-  हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp