Search

मेदिनीनगर: DMO ने पाटन में ईंट भट्ठे पर मारा छापा, संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): खनन विभाग ने शनिवार को छापेमारी कर जिले के पाटन थाना क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्ठों की चिमनी को ध्वस्त कर दिया. खनन टीम ने पाटन के बलगाड़ा एवं मझौली और नावा जयपुर थाना क्षेत्र के कतरी एवं तीसीबार में ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की. चार ईंट भट्ठों पर कार्रवाई कर चिमनी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही छापेमारी टीम ने ईंट भट्ठे के संचालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार एवं जिला स्तरीय गठित खनन टास्क फोर्स के सदस्य शामिल थे. इसके अलावा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, रांची के क्षेत्रीय कार्यालय के कनीय पर्यावरण अभियंता गोपाल कुमार और सशस्त्र पुलिस बल थी. इसे भी पढ़ें-   सफलता">https://lagatar.in/success-most-wanted-terrorist-abu-bakr-caught-in-uae-after-29-years/">सफलता

: 29 साल बाद UAE में पकड़ाया मोस्ट वांटेड आतंकी अबु बक्र     
DMO आनंद कुमार ने संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी से उनके थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ईंट मिट्टी का उत्खनन कर चलंत चिमनी ईंट भट्ठा से ईंट निर्माण/कारोबार और अन्य खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर विशेष निगरानी रखते हुए उन पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही. बताया जाता है कि पाटन के बलगाडा स्वास्तिक ब्रिक्स के संचालक मुकेश कुमार सिंह एवं मझौली के मेसर्स एसआरबी ब्रिक्स के संचालक प्रो जगदेव यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं नावा जयपुर थाना क्षेत्र के कतरी में टीम ने संचालक मिथलेश साव एवं तीसीबार में मैसर्स पूजा ब्रिक्स के संचालक प्रो जगदेव यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp