Search

जेवियर समाज सेवा संस्थान से पासआउट छात्रों का मिलन समारोह

Ranchi: जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) के 1997 बैच के पासआउट छात्रों के मिलन समारोह का शनिवार को आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने एक-दूसरे से मिल कर 25 साल पुराने यादों को साझा किया. डॉ अमर ई. तिग्गा, डीन एकेडमिक्स ने पूर्व छात्रों का स्वगत किया. उन्होंने कहा कि संस्थान के पूर्व छात्र संस्थान की विरासत हैं. पीएम और आईआर के क्लास ऑफ 1997 ने संस्थान को अपनी उपलब्धियों से गौरवान्वित किया है. स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद से संस्थान में बहुत विकास हुआ है. अब आपके पास अपने एलुमिनाई से जुड़े रहने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अल्मा कनेक्ट है. एलुमनी एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस एक पूर्ववर्ती छात्र संघ है और इसके विभिन्न शहरों में चैप्टर भी हैं, जो दुनिया भर में संस्थान के पूर्व छात्रों को जोड़ता है. इसे भी पढ़ें- जनसमर्थन">https://lagatar.in/those-who-talked-about-public-support-came-out-after-tying-up-their-beds-babulal/">जनसमर्थन

की बात करने वाले बोरिया-बिस्तर बांध कर निकल लिये- बाबूलाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp