Search

अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की बैठक, रेलवे के भविष्य पर हुआ मंथन

Ranchi :  राजधानी रांची में मंगलवार को हुए अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक रेलवे के भविष्य पर मंथन हुआ. बैठक में देशभर के 68 रेल मंडलों के स्टेशन मास्टर प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया .इस बैठक में  रेलवे संचालन, संरक्षा, कर्मचारियों के हित, सेवा शर्तों और तकनीकी तालमेल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

 

 

 

 

रेलवे की सुरक्षा और समयबद्धता में स्टेशन मास्टरों की भूमिका अहमः संजय सेठ

 

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने स्टेशन मास्टरों की भूमिका की सराहना की. कहा कि रेलवे की सुरक्षा और समयबद्धता को बनाए रखने में स्टेशन मास्टरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. अखिल भारतीय स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि स्टेशन मास्टर न केवल रेल संचालन की रीढ़ हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पहला जिम्मेदार चेहरा भी.

 

इन मसलों पर हुआ मंथन

 

- रेलवे संचालन और संरक्षा: स्टेशन मास्टरों ने रेलवे संचालन और संरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

- कर्मचारियों के हित: कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

- तकनीकी तालमेल: तकनीकी परिवर्तन और कार्यस्थल पर संसाधनों की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई.

 

भविष्य की योजना पर भी चर्चा

- संगठन को मजबूत बनाने: बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में रेलवे प्रशासन के साथ बेहतर संवाद और समन्वय के माध्यम से संगठन अपनी भूमिका को और सशक्त बनाएगा.

- कार्य योजना: संगठन को भविष्य में और प्रभावशाली बनाने की दिशा में कार्य योजना भी बनाई गई.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp