Search

हाईकोर्ट को दी गई MP- MLA कोर्ट में लंबित मामलों की जानकारी

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में राज्य सरकार और CBI की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अलग अलग जिलों के MP- MLA कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या फिलहाल 12 है. कोर्ट को मंगलवार को यह बताया गया कि पिछले कुछ वर्षों में एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों का निष्पादन हुआ है. इसके साथ ही सभी लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी अदालत को दी गई.

 

फिलहाल रांची में 9 और धनबाद में 3 मामले लंबित हैं. दरअसल कुछ वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाईकोर्ट को राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये थे. सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के आलोक में झारखंड हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. जिसे जनहित याचिका में तब्दील कर सुनवाई की जा रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp