Medininagar: पांकी प्रखंड मुख्यालय में रविवार को मुखिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सोशल मीडिया में मुखीया संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडे उर्फ जितेंद्र पांडे व सकलदीपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हफीजुल अंसारी द्वारा बयान जारी कर कहा कि गया कि पांकी प्रखंड के बाइस मुखीया देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को समर्थन देने की बात को डंडारकला पंचायत के मुखिया प्रदुमन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने सरासर निराधार बताया है.
उन्होंने कहा कि पांकी में पचीस पंचायत के दो मुखीया को छोड़कर किसी से भी पूछा नहीं गया. केवल मुखीया संघ के अध्यक्ष स्वयं बयान देकर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. जबकि किसी भी मुखीया से चुनाव से संबंधित कोई राय मशवरा नही लिया गया. पंचायत के मुखिया स्वतंत्र हैं. वह किसी भी प्रत्याशी को जनसमर्थन दे सकते हैं. मौके पर केकरगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निरंजन यादव, पकरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिंटी वर्मा, सगालीम मुखीया सुनील प्रजापति, ढूब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि यशवंत राम, कोनवाई मुखिया बृजदेव सिंह, रितेश कुमार व विजय महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply