Search

राजनाथ सिंह के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक,  मानसून सत्र की रणनीति पर मंथन

New Delhi :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आज शुक्रवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई. खबरों के अनुसार बैठक में 21 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले सरकार की रणनीति को लेकर मंथन किया गया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे.  
 


जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने आगामी सोमवार(21 जुलाई) से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में कुल आठ नये विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है. इनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संरक्षण और सुरक्षा से संबंधित एक विधेयक भी शामिल हैय 
 


इसके अलावा मानसून सत्र के लिए प्रस्तावित विधेयकों में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक शामिल हैं.

 

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं. यह चय है कि इस सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक दलों के बीच तीखी नोकझोंक होगी है. सत्र में पहलगाम आतंकी हमला बिहार विधानसभा चुनाव से वहां जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मामला भी उठेगा. 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp