कचहरी से लेकर रातू रोड चौक तक सड़क को नो वेडिंग जोन घोषित किया जायेगा
दूसरे चरण की लॉटरी के लिए नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों से वर्ष 2016 में हुए सर्वे की रसीद की कॉपी आधार कार्ड और फोटो लिया है. दुकानदारों द्वारा मुहैया कराए गए कागजात का मिलान वर्ष 2016 के सर्वे से किया जा रहा है. जिनका नाम सर्वे सूची में होगा, उन्हें दुकानें आवंटित की जायेंगी. दुकान ना पाने वाले ज्यादातर दुकानदार अब भी सड़क किनारे ही दुकानें लगा रहे हैं. इस वजह से खरीदारों की भीड़ वेजिटेबल मार्केट में नहीं पहुंच रही है. कमाई ना होते देख वेजिटेबल मार्केट में जगह पाने वाले दुकानदार भी सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं. एक बार मार्केट में सभी फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट करने के बाद नगर निगम कचहरी से लेकर रातू रोड चौक तक सड़क को नो वेडिंग जोन घोषित करेगा. इसे भी पढ़ें - यूक्रेन">https://lagatar.in/russia-ukraine-crisis-britain-imposes-big-restrictions-imposes-sanctions-on-five-russian-banks/">यूक्रेनसंकट : ब्रिटेन ने लगायी बड़ी पाबंदी, रूस के पांच बैंकों पर प्रतिबंध लगाये wpse_comments_template

Leave a Comment