Search

एचईसी सप्लाई अपरेंटिस ठेका मजदूर संघ की निदेशक संग हुई बैठक

Ranchi : एचईसी के सप्लाई मजदूरों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. आज एचईसी सप्लाई अपरेंटिस ठेका मजदूर संघ की एक अहम बैठक निदेशक (उत्पादन) के साथ हुई. इसमें मजदूरों की कई मांगों पर सहमति बनी और उन्हें भरोसा दिया गया कि नए ठेकेदार के आने से मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होगी.

 

बैठक में क्या-क्या हुआ

फॉर्म भरने का झंझट नहीं: अब पहले जैसा ही सिस्टम रहेगा. सिर्फ एक पेज का फॉर्म भरना होगा, जिसमें पुराने डिटेल्स भरकर देना है.

 

छुट्टियां रहेंगी बरकरार: मजदूरों को सालाना छुट्टी पहले की तरह मिलती रहेगी.

 

वेतन में कोई बदलाव नहीं: जितना वेतन पहले मिलता था, उतना ही अब भी मिलेगा. ठेकेदार की कमीशन मजदूरों की जेब से नहीं कटेगी, बल्कि एचईसी खुद भुगतान करेगा.

 

ESI सुविधा भी पहले जैसी: मजदूरों को ESI की सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी.

 

पुलिस वेरीफिकेशन का झंझट नहीं: जिनका पहले से पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका है, उन्हें दोबारा करवाने की जरूरत नहीं.

 

बाकी पुरानी सुविधाएं भी जारी रहेंगी: जो-जो सुविधाएं पहले मिल रही थीं, वो आगे भी मिलती रहेंगी.

 

5 महीने के बकाया वेतन पर भी चर्चा हुई: प्रबंधन ने कहा है कि इस मुद्दे पर आगे बैठक कर हल निकाला जाएगा.

 

प्रबंधन का कहना है कि जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ेगा, मजदूरों की सुविधाएं भी बढ़ाने पर विचार होगा. सप्लाई मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनकी जिम्मेदारी एचईसी प्रबंधन की होगी.

 

इस अहम बैठक में सुमन सिंह, हरेंद्र गिरी, सुजीत कुमार झा, मोहम्मद असलम, अजय कुमार शर्मा, उदय शंकर, पिंकू मिश्रा, सुधीर कुमार चौधरी, जॉन तिग्गा, शिवनारायण सिंह, राकेश पाठक, घनश्याम ठाकुर समेत कई मजदूर शामिल हुए.

 

Follow us on WhatsApp