Search

शेफाली जरीवाला के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख,शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस  का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ है.शेफाली के निधन के बाद पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई .फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन सितारे और उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं

 

 

 

मीका ने जताया दुख


हाल ही  में सिंगर मीका सिंह ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए अपने  इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा - मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई.

 

 

राहुल वैद्य बोले- आप हमें जल्दी छोड़कर चली गईं


सिंगर राहुल वैद्य ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर  करते हुए लिखा - रेस्ट इन पीस शेफाली आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं

 

Uploaded Image

 

अली गोनी बोले- रेस्ट इन पीस


तो वहीं  एक्टर अली गोनी ने शेफाली के निधन पर दुख जताते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की है.जिसमें उन्होंने लिखा रेस्ट इन पीस.

 

Uploaded Image

 

कीकू शारदा बोले- शेफाली खुलकर जीती थीं जिंदगी


कॉमेडियन और  एक्टर कीकू शारदा ने शेफाली की मौत पर दुख जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में शेफाली की एक तस्वीर शेयर करते हुए कीकू ने लिखा, यह चौंकाने वाला है. मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है, वह एनर्जी से भरपूर थीं. हमेशा खुलकर जीवन जीती थीं. हमेशा सभी से मुस्कुराकर ही मिलती थीं. शेफाली तुम बहुत याद आओगी. रेस्ट इन पीस. ओम शांति

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp