Ranchi : वन विभाग जब्त किए गए वाहनों की नीलामी करेगा. इस मेगा ऑक्शन में कुल 55 वाहनों के लिए बोली लगाई जाएगी, जिसमें बाइक, टेंपू, जेसीबीसी मशीन, ट्रक, ट्रैक्टर, कमांडर जीप, 10 और 12 चक्का ट्रक से लेकर पिकअप वैन तक शामिल है.
वन विभाग ने मेगा ऑक्शन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक, यह नीलामी 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे से कोडरमा वन प्रमंडल कार्यालय में की जाएगी. विभाग ने कहा कि बस बोली लगाएं और घर ले जाएं.
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर नीलामी वाले दिन किसी कारणवश अवकाश या बंदी घोषित होता है तो उसके अगले कार्य दिवस को नीलामी की तिथि तय मानी जायेगी.
क्या होगी आम नीलामी की शर्तें
आम नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति, फर्म, प्रतिष्ठान का जीएसटी निबंधन (रजिस्ट्रेशन) होना अनिवार्य होगा.
आम नीलामी में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 10 हजार रुपए नकद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा.
सफल क्रेता को वाहन (जो वाहन जहां है वहीं से) अपने खर्च पर ले जाना होगा.
असफल क्रेता को अग्रधन की राशि यथाशीघ्र वापस कर दी जायेगी.
सफल क्रेता का अग्रधन की राशि वाहन के क्रय मूल्य में समायोजित कर दी जायेगी.
वाहन क्रय (खरीदने) के बाद उसका निबंधन एवं अन्य नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई की जिम्मेवारी क्रेता की होगी.
इन वाहनों की होगी नीलामी
ट्रक : 407 ट्रक, 207 ट्रक, टाटा 709, टाटा एलपी, 10 चक्का ट्रक, 12 चक्का ट्रक
मिनी ट्रक और पिकअप : टाटा मैजिक, पिकअप वैन, टेम्पो, बोलेरो पिकअप
ट्रैक्टर : महिंद्रा 475 DI (कई यूनिट), एचएमटी ट्रैक्टर
मशीनरी : जेसीबी मशीन, कंप्रेसर मशीन (ड्रिल सहित)
मोटरसाइकिल : बजाज CT 100, हीरो आई-स्मार्ट, स्प्लेंडर प्लस, CD डीलक्स, पुरानी होंडा साइन
अन्य वाहन : महिंद्रा कमांडर जीप, महिंद्रा सवारी गाड़ी, शक्तिमान ट्रक (कई यूनिट)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment