Search

युवाओं के लिये मेगा स्किल सेंटर वरदान साबित होगा : पलामू DC

Medininagar (Palamu): पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को आईटीआई नावाबाजार में प्रवेश की जानकारी देगा. विदित हो कि नावाबज़ार में मेगा स्किल सेंटर के नाम से प्रसिद्ध आईटीआई कॉलेज में निशुल्क नामांकन प्रक्रिया जारी है. एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 6200060673, 6200024053 और 6200024088 पर संपर्क किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/jmm-warns-the-central-government-the-people-of-dhanbad-will-take-strict-steps/">झामुमो

ने दी केंद्र सरकार को चेतावनी, धनबाद की जनता उठाएगी कठोर कदम      

केंद्र पर भोजन एवं आवास की सुविधा

इस अवसर पर DC ने कहा कि जिले के युवाओं के लिये मेगा कौशल केंद्र वरदान साबित होगा. इस केंद्र में 18 से 35 वर्ष के लोग निशुल्क एडमिशन ले सकते हैं. इस केंद्र में सिलाई, इन लाइन चेकर, वेल्डिंग, फिटर और मैकेनिकल से संबंधित ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों के लिए भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे. केंद्र पर भोजन एवं आवास की भी सुविधा है. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-brainstorming-on-making-dpr-for-running-city-bus-in-ppp-mode/">रांची

नगर निगम : पीपीपी मोड में नगर बस चलाने का डीपीआर बनाने पर मंथन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp