ने दी केंद्र सरकार को चेतावनी, धनबाद की जनता उठाएगी कठोर कदम
केंद्र पर भोजन एवं आवास की सुविधा
इस अवसर पर DC ने कहा कि जिले के युवाओं के लिये मेगा कौशल केंद्र वरदान साबित होगा. इस केंद्र में 18 से 35 वर्ष के लोग निशुल्क एडमिशन ले सकते हैं. इस केंद्र में सिलाई, इन लाइन चेकर, वेल्डिंग, फिटर और मैकेनिकल से संबंधित ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थियों के लिए भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे. केंद्र पर भोजन एवं आवास की भी सुविधा है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-brainstorming-on-making-dpr-for-running-city-bus-in-ppp-mode/">रांचीनगर निगम : पीपीपी मोड में नगर बस चलाने का डीपीआर बनाने पर मंथन [wpse_comments_template]

Leave a Comment