Panki : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के केकरगढ़ निवासी अरुण यादव की मौत कर्नाटक में काम करने के दौरान हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन कर्नाटक से शव लाने के लिए पलामू डीसी से मदद की गुहार लगाई है. मृतक के पिता नंददेव यादव ने बताया कि उनका पुत्र अरुण यादव कर्नाटक में काम करने गया था. वहां काम करने के दौरान हादसे में उसकी मौत हो गयी. बताया कि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जिसके कारण शव वहां से लाना मुश्किल है. उन्होंने पलामू डीसी को पत्र लिखकर कर्नाटक से बेटे का शव लाने में मदद की गुहार लगाई है. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-took-oath-as-the-chief-minister-of-bihar-for-the-9th-time-rjd-out-of-power-bjp-in/">नीतीश
कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राजद सत्ता से बाहर, भाजपा अंदर [wpse_comments_template]
कर्नाटक में पांकी के प्रवासी मजदूर की मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने डीसी से लगाई गुहार

Leave a Comment