Lagatar Desk : जिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता काशीनाथ चौधरी को पालघर घटना में साधुओं के मॉबलिंचिंग का मुख्य षडयंत्रकारी बताया जा रहा था, वह भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांच साल पहले की घटना याद है आपको. अप्रैल 2020 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचले में मॉबलिंचिंग की घटना हुई थी. इस घटना में साधुओं को मार डाला गया था. पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था.
घटना के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर घटना को अंजाम देने वालों को दूसरे धर्म का बताकर देशभर में उन्माद फैलाया जाने लगा था. आईटी सेल के द्वारा यह उन्माद इस कदर फैलाया जा रहा था कि देशभर से इसके खिलाफ प्रतिक्रिया आने लगी थी. तब आधी रात को महाराष्ट्र के गृह मंत्री को सामने आकर यह बताना पड़ा था कि पालघर की घटना में मरने और मारनेवाले दोनों एक ही धर्म के हैं. तब जाकर लोग शांत हुए थे.
कुछ दिन बाद मीडिया ने खबर दी थी कि पालघर की घटना का प्रमुख षडयंत्रकारी वहां के एक नेता हैं, जिसका नाम काशीनाथ चौधरी है और वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नेता है. भाजपा ने तब खूब बवाल मचाया था. उस वक्त महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी. अब पांच साल बाद वही काशीनाथ चौधरी भाजपा में शामिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के दहानू में भाजपा सांसद हेमंत सावरा और जिला अध्यक्ष भरत राजपूत की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थामा. अब भी नहीं समझें कि देश में किस तरह का गेम चल रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment