Search

माइनिंग लीज मामला : EC को जवाब के लिए CM हेमंत सोरेन ने मांगा अतिरिक्त समय

Ranchi : माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 मई तक निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये नोटिस का जवाब देना था. पुख्ता सूत्रों से जानकारी मिली है कि जवाब में मुख्यमंत्री ने आयोग से कुछ और अतिरिक्त समय की मांग की है. दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मां के बीमार होने को आधार बनाकर मानवीय आधार पर अतिरिक्त समय की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा था, जो मंगलवार दोपहर को आयोग को मिल गया है. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-inquiry-report-pooja-singhals-husbands-land-case-pulse-hospital-missing/">EXCLUSIVE:

पूजा सिंघल के पति के PULSE अस्पताल के जमीन मामले की जांच रिपोर्ट गायब!

सुदिव्य कुमार ने पहले ही दिये थे संकेत

बता दें कि सीएम की मां रुपी सोरेन का इलाज हैदराबाद में हो रहा है. परिवार के अन्य सदस्य भी वहीं हैं. वे भी पिछले दिनों अस्पताल में ही थे. ऐसे में सीएम ने निर्वाचन आयोग से मानवीय आधार पर राहत देते हुए कुछ अतिरिक्त समय देने की मांग की है. (रांची">https://lagatar.in/">(रांची

की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें) 
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री ने सहयोगियों के साथ प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विचार-विमर्श किया था. मौके पर महाधिवक्ता राजीव रंजन भी थे. जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और मुख्यमंत्री के साथ विमर्श किया. सीएम से मुलाकात के बाद सुदिव्य कुमार ने भी संकेत किया था कि निर्वाचन आयोग से अतिरिक्त समय की मांग की जा सकती है. इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-before-the-arrival-of-gangster-faheem-prince-khan-threatened-wont-leave-lalas-killer/">धनबाद

: गैंगस्टर फहीम के आने के पहले प्रिंस खान ने दी धमकी-‘लाला के हत्यारे को छोड़ेंगे नहीं’
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp