सिंह ने करण जौहर पर लगाये गंभीर आरोप, बिग बॉस को लेकर किया खुलासा
8 सितंबर को होने वाली बैठक पर मिल सकती है छूट
बता दें कि कोविड-19 में प्रतिबंध और छूट के संबंध में राज्य सरकार आगामी आठ सितंबर को एक बैठक करने वाली है. इन फैसलों में धार्मिक स्थल को खोलने को लेकर सहमति बन सकती है. आठ सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (JSDMA) की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में बुलायी गयी है. यह बैठक दिन के दो बजे होगी. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री -सह- उपाध्यक्ष बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग और कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव भाग लेंगे. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-acb-team-nabs-mgm-police-station-si-mohan-singh-for-accepting-bribe/">BREAKING: एमजीएम थाना के एसआई मोहन सिंह को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दबोचा
दुर्गा पूजा को लेकर भी सरकार जारी कर सकती है गाइडलाइन
बता दें कि अक्टूबर माह के पहले हफ्ते से दुर्गा पूजा की भी शुरुआत हो रही है. ऐसे में सरकार धार्मिक स्थल खोलने पर फैसला ले सकती है. हालांकि राज्य सरकार पंडाल और मूर्ति बनाने सहित पूजा को लेकर कहीं तरह की प्रतिबंध भी लगा सकती है, जैसा कि पिछले वर्ष पूजा के दौरान देखा गया था. बता दें कि 2020 को सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में आंशिक छूट देते हुए धार्मिक स्थलों और पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति कहीं प्रतिबंधों के साथ दी थी. इन प्रतिबंधों में परंपरा निर्वाह के लिए चार फीट तक की मूर्तियों तथा बिना सज्जा के लघु दुर्गापूजा पंडाल बनाने की अनुमति, पंडाल के तोरणद्वार में बिना ज्यादा विद्युत सज्जा नहीं करने की अनुमति शामिल थी. इसे भी पढ़ें -कारोबारी">https://lagatar.in/businessman-mithilesh-prasad-and-driver-kidnapping-case-even-gave-10-lakh-rupees-and-could-not-even-save/">कारोबारीमिथिलेश प्रसाद व ड्राइवर अपहरण कांड : 10 लाख रूपया भी दिया और बचा भी नहीं पाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment