Ranchi : कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने योग पुस्तक अभ्यासम का विमोचन किया. योग से जुड़ी इस पुस्तक को डॉ अर्चना कुमारी और डॉ परिणती सिंह ने लिखा है. बादल पत्रलेख ने इस पुस्तक का विमोचन अपने आवास पर किया. इस मौके पर कांग्रेस के नेता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे
योग हमारे देश की पुरानी संस्कृति
इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि योग और प्राणायाम हमारे देश की पुरानी संस्कृति रही है. कहा कि योग हमारे देश की हमारी पुरानी व्यवस्था और परंपरा रही है कोरोना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि संक्रमण के दौर में योग का महत्व और भी बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई संक्रमित दवा के साथ योग के नियमित अभ्यास से स्वस्थ हुए हैं. बादल पत्रलेख ने इस मौके पर जनता से अपील की कि योग से संबंधित इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें और योग करें. साथ ही कहा कि पुस्तक में दी गयी जानकारी से खुद को स्वस्थ रखें.
लेखिका ने दिया मंत्री को धन्यवाद
योग पुस्तक अभ्यासम की लेखिका डॉ अर्चना कुमारी और डॉ परिणीता सिंह ने कहा कि इसमें योग से संबंधित सभी जानकारियां मौजूद हैं. हमारे द्वारा लिखी गयी ये दूसरी पुस्तक है, जो आम जनता के लिए समर्पित है. उन्होंने मंत्री बादल पत्रलेख और झारखंड सरकार की योग में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया.