Search

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- मेरे सामने नहीं हुई कोरोना मरीज की मौत, मगर वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा कि...

Ranchi : रांची सदर अस्पताल की दहलीज पर मंगलवार को कोरोना मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. ऐसा उस समय हुआ, जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे. मरीज के परिजन डॉक्टर-डॉक्टर बुलाते रहे, मगर उनको देखने कोई नहीं आया और मरीज की चली गई जान. इसके बाद परिजनों ने मंत्री को खूब खरी-खोटी सुनाई.

मंत्री बन्ना गुप्ता ने नकारा, कहा- पहले की घटना

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बात से इनकार किया है कि मरीज की मौत उनके सामने हुई है. मंत्री जी ने लगातार.इन के संवाददाता से कहा कि मेरे सामने किसी की मौत नहीं हुई है. यह पहले की घटना है. लेकिन लगातार.इन के पास वह एक्सक्लूसिव वीडियो है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी के सामने ही परिजन अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं और शव के पास मंत्री जी भी स्पष्ट रूप से खड़े नजर आ रहे हैं.

Follow us on WhatsApp