Jamshedpur : कदमा के उलियान स्थित नील सरोवर छठ घाट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का लगाया गया पोस्टर फाड़े जाने के बाद बवाल हो गया है. दरअसल, छठ घाट की जमीन सीएनटी एक्ट के दायरे में आती है. जमीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा था. वहां नीलचंद महतो व अन्य को डिग्री दी गई. सोमवार शाम जमीन के मालिक बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ छठ घाट पर पहुंचे. उन्होंने बन्ना गुप्ता का पोस्टर फाड़ कर फेंक दिया. इसकी सूचना मिलने पर कदमा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठे कार्यकर्ता राजेश रजक व अन्य छठ घाट पहुंचे. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था जब कांग्रेसियों ने इसका विरोध किया तो महिलाओं ने राजेश रजक को पीट दिया. हंगामा बढ़ता देख कदमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष कदमा थाना में जुटे हैं. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बताया जाता है कि हर साल यहां छठ पूजा होती है और मंत्री बन्ना गुप्ता ने घाट को विकसित किया है. [wpse_comments_template]
कदमा नील सरोवर छठ घाट में मंत्री बन्ना गुप्ता का पोस्टर फाड़ा, महिलाओं ने कार्यकर्ता को पीटा

Leave a Comment