Search

लातेहार में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का मंत्री हफीजुल सोमवार को करेंगे उद्घाटन

Latehar: जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए लातेहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सुविधाओं से लैस किया गया है. विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब का निर्माण किया गया है. इसके अलावा लातेहार जिला मुख्यालय में बास्केटबॉल कोर्ट और सेंट जोसेफ बालक अवासीय हॉकी प्रशिक्षण सेंटर महुआडांड़ में फिटनेस जिम सेंटर का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

खेल मंत्री 30 अगस्त को करेंगे उद्घाटन

खेल मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लातेहार में बनाये गये महिला/पुरुष जिम, योगा/मेडिटेशन सेंटर, कराटे प्रशिक्षण केंद्र, बिलियर्डस क्लब, टेबल टेनिस क्लब, चेस क्लब, कैरम क्लब का उद्घाटन किया जाएगा. खेल मंत्री अनुमंडल कार्यालय परिसर में बनाये गये सिटी पार्क एवं बास्केटबॉल कोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा खेल मंत्री हफीजुल हसन, सेंट जोसेफ बालक आवासीय हॉकी सेंटर महुआडांड़ में बनाये गये फिटनेस जिम सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसे भी पढ़ें-टीएसएलपीएल">https://lagatar.in/scorpio-overturned-in-tslpls-mine-to-avoid-collision-with-hiva-geeta-koda-termed-the-managements-negligence/">टीएसएलपीएल

की खादान में हाईवा की टक्कर से बचने में स्कॉर्पियो पलटी, गीता कोड़ा ने प्रबंधन की लापरवाही करार दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp