Search

मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के अंदर उड़ा देने की मिली धमकी

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है. मंत्री को गुरुवार देर रात 7903928578 नंबर से फोन कर धमकी दी गई. फोन करने वाले ने इरफान अंसारी से कहा है कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे.

https://lagatar.in/police-protection-for-illegal-mining-illegal-coal-goes-to-west-bengal

 

हाफिजुल से गए थे मिलने तब आया कॉल 

जानकारी के अनुसार, इरफान अंसारी देर रात अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन से मिलने गए थे. हाफिजुल हसन की हार्ट सर्जरी होनी है. तभी उन्हें यह धमकी भरा फोन आया.

 

मंत्री ने एसएसपी से की शिकायत 

मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने तत्काल रांची एसएसपी को सूचना दी और पुलिस से भी इस पूरे प्रकरण की गहन छानबीन करने का आग्रह किया. पुलिस अब इस धमकी भरे कॉल के पीछे के व्यक्ति का पता लगाने और मामले की जांच में जुटी है.

Follow us on WhatsApp