की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश!
2019-20 में write off की जाने वाली राशि 2,34,170 करोड़ थी
वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि 2019-20 में write off की जाने वाली राशि 2,34,170 करोड़ रुपये थी, जबकि वर्ष 2018-19 में यह राशि 2,36,265 करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान बैंकों ने बट्टे खाते में 1,61,328 करोड़ रुपये डाले थे. यानी पिछले 5 वित्त वर्ष (2017-18 से 2021-22) में 9,91,640 करोड़ रुपये का बैंक ऋण write off किया गया है. वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी दी कि scheduled commercial banks और सभी भारतीय वित्तीय संस्थान आरबीआई(RBI) को अपने केंद्रीय रिपोजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (सीआरआईएलसी) डेटाबेस के तहत 5 करोड़ और उससे अधिक के कुल क्रेडिट एक्सपोजर वाले सभी उधारकर्ताओं की क्रेडिट जानकारी की रिपोर्ट करते हैं. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-badruddin-ajmal-said-in-madrassa-controversy-we-have-no-sympathy-for-bad-elements-government-should-shoot-them/">असम: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे
पहले नंबर पर मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स लिमिटेड की कंपनी
वित्त मंत्री कराड ने जो जानकारी दी, उसके अनुसार मार्च 2022 तक शीर्ष 25 लोगों में गीतांजलि जेम्स लिमिटेड इस लिस्ट में सबसे ऊपर यानी पहले नंबर पर है. इसके बाद एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग, कॉनकास्ट स्टील एंड पावर, आरईआई एग्रो लिमिटेड और एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड का नाम है. जान लें कि गीतांजलि जेम्स भगौड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी है, जिसपर बैंकों का 7,110 करोड़ रुपये बकाया है. एरा इंफ्रा इंजीनियरिंग पर 5,879 करोड़ रुपये और कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड पर 4,107 करोड़ रुपये बाकी है. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-courts-decision-has-no-effect-ajl-kept-getting-money-from-shell-companies-enforcement-directorate-may-question-sonia-rahul-again/">सुप्रीमकोर्ट के फैसले का असर नहीं, शेल कंपनियों से AJL को पैसा मिलता रहा! प्रवर्तन निदेशालय सोनिया-राहुल से फिर पूछताछ कर सकता है

Leave a Comment