Ranchi : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर में श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया में जायजा लेते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार हर मोड़ पर उनके साथ खड़ी है. चाहे वह आवागमन हो, स्वास्थ्य सेवाएं हों, आवास की व्यवस्था हो या शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं, सरकार पूरी तत्परता के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. मैं आशा करता हूं कि श्रावणी मेला के दौरान आप बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ धाम से सुखद और यादगार अनुभव लेकर लौटें.
Leave a Comment