Search

मंत्री का जनता दरबार : फरियादी ने कहा- मैडम मेरा 1.32 लाख का बिजली बिल आ गया

Ranchi : राज्य में जब से स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की कवायद की गई है. तब से बिजली बोर्ड राज्यभर के कंज्यूमर्स का ब्लड प्रेशर बढ़ाने में तुल गया है. अनाप-शनाप बिल भेजकर हार्ट फेल भी कराने की जुगत में है. आज सबसे बड़ी समस्या बिजली बिल की हो गई है. गुरुवार को कांग्रेस भवन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के जनता दरबार में अधिकांश मामले बिजली बिल से ही जुड़े आए. हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद शमीम जलील का बिजली बिल 1.32 लाख का आ गया. उन्होंने कहा मैडम मेरा इतना बिल आ गया. 

 

मंत्री ने बिजली अफसरों को दिये निर्देश, व्यवस्था बनाएं

 

मंत्री ने बिजली बोर्ड के अफसरों को कड़े शब्दों में कहा कि इसमें सुधार लाएं. बिजली बिल के अन्य मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुधार करें. मंत्री ने इसके लिए सही व्यवस्था बनाने की बात कही. ताकि आम लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. जनता दरबार में कुल 74 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. जिसमें प्रमुख रूप से पेंशन, तालाब जीर्णोद्धार, यूरिया कालाबाजारी,जल संकट, मईयां सम्मान योजना, जाति-आय प्रमाण पत्र, गंभीर बीमारी से जुड़े मामले शामिल थे. 
 

यूरिया की कालाबाजारी पर सरकार की पैनी नजर

 

यूरिया कालाबाजारी की शिकायत पर मंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी निगाह इस पर है, पलामू में कालाबाजारी की शिकायत पर चार दुकानों को निलंबित किया गया है. अतिवृष्टि से खपत बढ़ी है मांग ज्यादा होने से कालाबाजारी हो रही है लेकिन यदि लापरवाही हुई तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा, अतिरिक्त यूरिया की आपूर्ति के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से बात की जाएगी. यूरिया की समस्याओं को लेकर थोक विक्रेताओं के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी. 

 

अफसरों को निर्देश, समस्याओं का समाधान त्वरित करें

 

कृषि मंत्री ने अधिकारियों से बात कर जनता की समस्याओं पर तुरंत पहल करने को कहा. मंत्री ने यह भी कहा कि आम लोगों की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. लोकतंत्र में सारी व्यवस्थाएं और प्रावधान जनता को सुलभ सुविधा समय पर उपलब्ध कराने के लिए होती है. जनता दरबार के माध्यम से एक सकारात्मक पहल संगठन द्वारा की गई है ताकि लोगों की समस्याओं के निष्पादन में कार्रवाई हो सके, इससे कई लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ है. कुछ ऐसे मामले हैं जो वैधानिक प्रक्रिया के तहत आते हैं उनके लिए कानूनी सलाह भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है.
 

इन फरियादियों ने रखी अपनी समस्या

 

जनता दरबार में अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखने वालों में लाल झाड़ी देवी, संतोष जायसवाल, जोशना एक्का, नवीन कुमार सिंह, रालहो कुजूर, भोला दास, शबनमपरवीन, शिवाआशीष कुमार, अजय मंडल, लकी कुमारी, हेमलाल तुरी, ममता तिर्की, ओमप्रकाश गोप, राम भंजन सिंह मुंडा, मुन्ना नायक, पंकज महतो, अनिल दास, प्रिया रंजन सिंह फिरोज अंसारी राजेश चौधरी जय किशोर ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp