Search

पलामूः ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग घायल

Medininagar : मेदिनीनगर स्थित रेड़मा कचहरी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग घायल हो गया. घायल की पहचान नंदू राम (60 वर्ष) के रूप में हुई. वह नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड के ठकुराई दिदरी गांव का रहने वाला है. उसके सिर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है. उसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है.

घटना दोपहर करीब 12:30 बजे उस समय हुई जब वह ओवरब्रिज के नीचे से रेलवे लाइन पार कर रहा था. वह इलाज के लिए अस्पताल जा रहा था. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग को रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की तरफ ध्यान नहीं गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने पर टीओपी तीन पुलिस व जीआरपी थाना प्रभारी सतीश पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल व्यक्ति को ऑटो से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp