Search

जमशेदपुर : SSP ऑफिस के बाहर पुलिस की जीप से कूदकर आरोपी हुआ फरार

Jamshedpur: एसएसपी कार्यालय के बाहर पुलिस हिरासत से दो चोरी के आरोपी फरार हो गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. यह घटना बुधवार को तब हुई, जब बिष्टुपुर पुलिस दोनों आरोपियों को टाटा स्टील परिसर में चोरी के आरोप में जेल ले जाने से पहले फिंगरप्रिंट लेने के लिए एसएसपी कार्यालय लाई थी.


जैसे ही पुलिस जीप एसएसपी कार्यालय के बाहर रुकी, दोनों आरोपियों ने मौका पाकर अपने हाथों में बंधी रस्सी काट ली और पुलिस को चकमा देकर कूद गए. पुलिसकर्मी तुरंत उनके पीछे भागे. इस दौरान एक आरोपी को पास के एक क्वार्टर में छिपते हुए पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. 


यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और आरोपियों के जेल जाने से पहले फिंगरप्रिंट लेने की प्रक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े करती है. पुलिस अब फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp