Search

चान्हो प्रखंड कार्यालय में मंत्री का औचक निरीक्षण, BDO-CO समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित

Ranchi: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में CO, BDO समेत अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए.
मंत्री ने कार्यालय के सभी कमरों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. ग्रामीणों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति की शिकायत भी की.


कार्यालय में फैले सन्नाटे को देखते हुए मंत्री ने रांची डीसी को सूचित करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों पर शोकॉज करने का निर्देश दिया है. साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर कार्रवाई करने को कहा गया है.


मंत्री ने कहा कि  सरकारी व्यवस्था और अनुशासन में काम नहीं करने वालों की मांडर में जरूरत नहीं है. अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. चान्हो प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके मद्देनजर मंत्री ने यह औचक निरीक्षण किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp