Ranchi : रांची में दो थाना प्रभारी समेत सात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है. इसको लेकर रविवार की देर रात एसएसपी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश के मुताबिक, इस सूची में कुल पांच इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं. इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सुखदेव नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी को सदर पश्चिमी का सर्किल इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है.
वहीं, इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा को मांडर सर्किल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा इंस्पेक्टर के. के. साहू को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर सुशील कुमार को यातायात थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जबकि सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमार को सिल्ली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है और सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को झारखंड हाई कोर्ट सुरक्षा का दायित्व दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment