Bermo: अनुमंडल के कथारा कॉलोनी में बीएमएस के नेता के घर उपद्रवियों ने हमला किया है. जिसमें बीएमएस नेता के बड़ी बहन की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हमला बगल के गांव महलीबांध के उपद्रवियों ने हथियार से लैस होकर हमला किया है. उपद्रवियों के हमले में परिवार के 6 लोग घायल हो गए हैं. कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा 2 नंबर कॉलोनी निवासी सह भारतीय मजदूर संघ के नेता राजू रविदास के आवास पर बुधवार की शाम ये हमला किया गया. इसमें राजू रविदास सहित उनका 12 वर्षीय बेटा सागर कुमार, भतीजा सुजल, बहन बिंदु देवी, छोटे भाई रमेश रविदास और भाई की पत्नी सुधा देवी सहित परिवार के 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पड़ोसियों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ मेघनारायण राम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने बीज वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
डॉक्टर के अनुसार राजू रविदास की बहन बिंदु देवी की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो के चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही 60 वर्षीय बिंदु देवी की मौत हो गयी. इस घटना से कॉलोनीवासी सहित आस पास के लोग आक्रोशित हो गए और कथारा मोड़ को जाम कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कहा उपद्रवियों का नाम मिलते ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि गोमिया, कथारा ओपी और बोकारो थर्मल की पुलिस मौके पर मौजूद है.
इसे भी पढ़ें- विद्यार्थी की मांगों को लेकर NSUI ने RU में चार घंटे तक की तालाबंदी, VC ने मानी मांग