Search

धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल में मिशवा साइंस की टॉपर

Dhanbad: सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में मिशवा कौशर 95.4% अंक के साथ प्रथम, श्रेया साहू 92.4% अंक के साथ द्वितीय और प्राची सुमन 91.8% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही. वाणिज्य संकाय में मेधा गोस्वामी 92% अंक के साथ प्रथम, रोनी हलदर 80.8% अंक के साथ द्वितीय स्थान और कला संकाय में गायत्री कुमारी और अनुराग प्रताप सिंह ने 85.8% अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम, अनन्या सिंह 84.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय और वैष्णवी सिंह 82.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही. स्कूल के सभी सफल विद्यार्थियों को प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की. यह भी पढ़ें : CBSE">https://lagatar.in/n-cbse-dhanbad-district-topper-krishnanshu-likes-medical-profession/">CBSE

में धनबाद जिला टापर कृष्णांशु को मेडिकल प्रोफेशन पसंद है [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp