दोगुना अनुदान 2022 में देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया
दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मंत्री के निर्देश के बाद उम्मीद है कि छूटे हुए सभी संस्थाओं को जल्द अनुदान मिल जाएगा. दीपिका ने कहा है कि पूर्व में उनके द्वारा भेजे गए पत्र में उन्होंने संस्कृत और मदरसा को दोगुना अनुदान देने हेतु लिखा था, उस पर भी मंत्री जगरनाथ महतो ने सहृदयता दिखाते हुए दोगुना अनुदान 2022 में देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें – फुटपाथ">https://lagatar.in/the-sidewalk-shopkeepers-kept-waiting-the-municipal-team-did-not-reach-morhabadi/">फुटपाथदुकानदार करते रहे इंतजार, मोरहाबादी नहीं पहुंची नगर निगम की टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment