Search

देवघर में मिथिला महिला मंच ने मनाया झिझिया उत्सव

Deoghar: देवघर में नवरात्र को लेकर मिथिला महिला मंच ने झिझिया उत्सव मनाया. मिथिला महिला मंच द्वारा आयोजित इस उत्सव में महिलाओं ने हिस्सा लिया. बता दें कि झिझिया मिथिलांचल का एक प्रमुख लोकनृत्य है. यह नृत्य भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है. इस लोकनृत्य में बहनें जलते दिये व छिद्र वाले घड़े लेकर नाचती हैं. इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/nias-most-wanted-terror-funding-accused-is-begging-for-murder-and-arson/">NIA

का मोस्ट वांटेड व टेरर फंडिंग का आरोपी भीखन रच रहा हत्या और आगजनी की साजिश

बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं

नृत्य में बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं. अपने भाई को बुरी नजर से बचाने के लिए बहनें लोकगीत भी गाती हैं. देवघर एक सांस्कृतिक राजधानी है. यही कारण है कि यहां इस तरह की परंपरा कोरोना काल में भी देखने को मिल रही है. महिलाएं इसकी तैयारी कुछ दिन पहले से ही करती हैं. नवरात्र के समापन के साथ ही इस उत्सव का भी समापन हो जाता है. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/four-workers-of-bjmo-got-bail-from-district-sessions-court-released/">भाजमो

के चार कार्यकर्ताओं को जिला सत्र न्यायालय से मिली जमानत, रिहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp