Search

विधायक अम्बा प्रसाद कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए लोगों को कर रहीं जागरूक

Ramgarh: बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद इन दिनों लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक करती नजर आ रही हैं. विधायक अंबा प्रसाद बड़कागांव की सड़कों पर उतरकर राहगीरों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही हैं. अंबा प्रसाद मास्क नहीं पहनने वाले राहगीरों को रोक कर मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रही हैं. और उन्हें मास्क भी बांट रही हैं. इतना ही नहीं बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों दुकानों में घूम कर मास्क नहीं पहनने वाली महिलाओं और युवकों को मास्क बांट रही हैं. और उन्हें कोरोना काल में मास्क की अहमियत भी बता रही हैं.

वैक्सीनेशन के साथ मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस उपाय

आपको बता दें कि इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है. कोविड-19 के कहर की स्थिति भयावह होती चली जा रही है. ऐसे में लोगों को मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूकता सबसे जरूरी हो गया है. विधायक अम्बा प्रसाद बड़कागांव के दुकानदारों को भी नसीहत दे रही हैं कि, अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क पहने खरीदारी करने दुकान पर पहुंचता है तो उन्हें मास्क पहनने पर ही दुकान से समान दें. खुद भी सतर्क रहें, दूसरों को भी सतर्क रखें. क्योंकि कोविड के संक्रमण को कम करने में वैक्सीनेशन के साथ ये तीन उपाय ही कारगर हैं.

देखिए वीडियो-

Follow us on WhatsApp