Ranchi : झारखंड के निर्दलीय विधायक अमित यादव राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कन्फ्यूज हैं. वे अबतक यह तय नहीं कर पाये हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में वे एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू या विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा में किसको वोट दें. उन्होंने ट्विट कर लोगों से राय मांगी है कि राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें किसे वोट करना चाहिए. लोगों की राय के अनुसार ही वे वोटिंग करेंगे. अमित यादव ने ट्विट किया ‘’मुझे राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट करना चाहिए? आप अपनी राय दें, उसी अनुसार में वोट करूंगा. द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा? अगर राष्ट्रपति चुनाव में आपको वोट देना हो, तो आपका वोट इनमें से किसे जाता? कमेंट्स में अपनी राय बताएं’’ इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/detective-caught-in-bjp-national-executive-meeting-handed-over-to-police/">भाजपा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पकड़ाया जासूस, पुलिस के हवाले [wpse_comments_template]
विधायक अमित यादव कन्फ्यूज, पूछा- राष्ट्रपति चुनाव में किसे दूं वोट

Leave a Comment