Search

ब्रह्मभोज में पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा, पर‍िजनों का बंधाया ढाढस

Simdega : स‍िमडेगा के केरसई भंडार टोली गांव के मनोज कुमार के बेटे घनश्याम कुमार की असामय‍िक न‍िधन हो गया. ब्रह्मभोज के मौके पर विधायक भूषण बाड़ा गांव पहुंचे. उन्‍होंने मनोज के दिवंगत पुत्र की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं परिजनों का ढाढस बंधाया और इस दुख को सहने की हिम्मत प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. विधायक के साथ दर्जनों कांग्रेसी भी वहां पहुंचे थे. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, अजीत लकड़ा, शिशिर मिंज, मुखिया मुंश खेस, शंभु प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, मनोहर प्रसाद, शशि प्रसाद, नीतू प्रसाद सहित कई कांग्रेसी पहुंचे थे. इसे">https://lagatar.in/sp-manoj-ratan-became-hazaribagh-ssp-dgp-neeraj-sinha-honored/">इसे

भी पढ़ें : एसपी मनोज रतन बने हजारीबाग एसएसपी, डीजीपी नीरज सिन्हा ने किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp