हेमंत सरकार ने समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने का रखा है लक्ष्य : बैद्यनाथ राम
Latehar : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही है. इसका लाभ ग्रामीण ले सकते हैं. आगे कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही है. अस्पतालों को संसाधन उपलब्ध करा कर उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इससे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने विधायक को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. विधायक बैद्यनाथ राम के अलावा सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिप सदस्य विनोद उरांव, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी शंभूनाथ चौधरी, डीपीएम वेद प्रकाश, बीएएम सुनील कुमार, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, दीपक कुमार, डॉ. शोभना टोपनो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी, 20 का रेस्क्यू, अन्य लापता, राहत-बचाव कार्य जारी