Search

विधायक जगत माझी ने विस में उठाया वन पट्टाधारियों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बनने का मामला

Nitish Thakur


Goilkera : मनोहरपुर के झामुमो विधायक जगत माझी ने गुरुवार को विधासभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में वन पट्टाधारियों का जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं होने का मामला उठाया. इस पर विभागीय मंत्री दीपक बिरूवा ने अपने जवाब में कहा कि इस मामले में अगले बजट सत्र से पहले ठोस निर्णय लिया जाएगा.


विधायक ने सदन में कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान, पोड़ाहाट, चाईबासा व सारंडा वन प्रमंडल में वन पट्टाधारियों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है. इससे उनके बच्चे शिक्षा के साथ अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह इस मामले को ट्राइबल एडवाइजरी कउंसिल की बैठक में प्रमुखता से रख चुके हैं. विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि यथाशीघ्र जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य शुरू किया जाए, ताकि वन पट्टाधारी योजना का लाभ ले सकें.


विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि यह बात सही है कि वन पट्टाधारियों का जाति प्रमाणपत्र निर्गत नहीं हो रहा है, जिससे उन परिवारों को कठिनाई हो रही है. मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि प्रयास होगा कि अगले बजट सत्र से पूर्व इस मामले पर ठोस निर्णय हो. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp