Ramgarh : झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक नवीन जायसवाल शनिवार को सपरिवार रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मां का दर्शन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्य के जनता की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
नवीन जायसवाल के रजरप्पा आगमन पर रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि सह रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने उन्हें मां छिन्नमस्तिका का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.
मीडिया से बातचीत में नवीन जायसवाल ने कहा कि शनिवार को सपरिवार मां छिन्नमस्तिका के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मां से राज्यवासियों के उज्ज्वल भविष्य, खुशहाली और विकास की प्रार्थना की है.
वर्तमान राज्य सरकार पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों का लगातार दोहन कर रही है और राज्य को आर्थिक व प्रशासनिक रूप से खोखला करने का कार्य कर रही है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. अधिकारियों की पोस्टिंग में खुलेआम बोली लग रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है. यह सरकार जनता के विश्वास पर खरी नहीं उतर रही है.
इस अवसर पर गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा, बरलंगा मंडल सांसद प्रतिनिधि मानुष बेड़िया, युवा नेता सूरज कुमार, सोनू सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment