Ranchi : हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्य के चारों ओर 5 किलोमीटर का दायरा इको सेंसेटिव जोन घोषित है. विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इको सेंसेटिव जोन की सीमा को 5 किलोमीटर से घटाकर 500 मीटर से 1 किलोमीटर तक करने की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि 22 मार्च को विधानसभा में भी उन्होंने यह मामला उठाया था. पूर्व की राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने वहां 5 किलोमीटर तक इको सेंसेटिव जोन घोषित किया है. इसके कारण वहां के 218 गांवों के लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है. प्रदीप यादव ने सीएम को याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने सदन में कहा था कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक सरकार और केरल सरकार के साथ इंटरवेनर बनने के लिए तैयार है. प्रदीप यादव ने मांग की है कि सीएम कि इस मामले में कार्रवाई शुरू करने के लिए वे विभाग को निर्देश जारी करें.
अडानी पावर प्लांट की दूसरे यूनिट को शुरू होने से रोका जाए
प्रदीप यादव ने गोड्डा अडानी पावर प्लांट की दूसरी यूनिट पर रोक लगाने को लेकर भी सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि अडानी थर्मल पावर प्लांट इस राज्य को बिजली तो नहीं दे रही है, लेकिन बड़ी मात्रा में कार्बन उत्सर्जन कर पर्यावरण को दूषित कर रही है. प्लांट के कारण गोड्डा राज्य का सबसे गर्म जिला बन गया है. तापमान 45 डिग्री पार हो चुका है. अभी पावर प्लांट का एक यूनिट ही शुरू हुआ है. दूसरा यूनिट एक हफ्ते में शुरू होने वाला है. इससे और गर्मी बढ़ेगी और लोगों का जीना दूभर हो जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री भारत सरकार से बात कर दूसरे यूनिट पर अविलंब रोक लगावाने की कोशिश करें.
इसे भी पढ़ें – बुधवार को छात्र संगठनों का झारखंड बंद, पुलिस अलर्ट, छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
[wpse_comments_template]