Search

विधायक राज सिन्हा ने SNMMCH प्रबंधक को सौंपा ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मास्क

Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच इन दिनों लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की कमी और जरुरत दोनों है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने और कोविड मरीजों के उपचार में सहायता के लिए धनबाद के विधायक ने एक सराहनीय पहल की है. जिसमें विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को 50 जंबो साइज ऑक्सीजन सिलिंडर और 50 फ्लो मीटर मास्क एसएनएमएमसीएच अस्पताल प्रबंधन को सौंपा. इस दौरान उन्होनें कहा कि इससे धनबाद विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों के इलाज में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- शांत">https://lagatar.in/why-is-peaceful-lakshadweep-being-destroyed/70022/">शांत

लक्षद्वीप को तबाह क्यों किया जा रहा है?

अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मस्क

विधायक राज सिन्हा के इस सराहनीय पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मस्क से अस्पताल प्रबंधन को मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कोविड के खिलाफ जंग में क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले दिनों विधायक ने ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए अस्पताल को बाइपैप मशीन मुहैया करवाया गया था. और अब एसएनएमएमसीएच अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लो मीटर मस्क देकर मदद का हाथ बढ़ाया है.

इसे भी पढ़ें- कमजोर">https://lagatar.in/yas-weak-thunderstorm-will-move-at-a-speed-of-70-km-heavy-rain-in-jharkhand/70005/">कमजोर

हुआ “यास”, झारखंड में 70 किमी रफ्तार से चलेगी आंधी, भारी बारिश

Comments

Leave a Comment